शिक्षा एवं संकृति मंत्री डॉ कल्ला ने किए श्री कल्लाजी के दर्शन


निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डाॅ बी डी कल्ला एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा प्रवास के दौरान श्री कल्लाजी वेदपीठ आकर श्री कल्लाजी के दर्शन किए। इस अवसर पर वेदपीठ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री व सहकारिता मंत्री का उपरणा ओढ़ाकर व कल्लाजी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने वेदपीठ द्वारा संस्कृत एवं वेद शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान वेदपीठ पर बटुकों से संस्कृत व वेद अध्ययन से संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविन्दकुमार पोसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, पार्षद रवि सोनी, ईओ अभिषेक शर्मा सहित वेदपीठ के पदाधिकारी, आचार्य व बटुक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ