प्रयास द्वारा पेंशन एवं मनरेगा पर विशेष शिविर का शुभारम्भ


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। प्रयास द्वारा सामाजिक सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत मनरेगा एवं पेंशन योजना में पात्र व्यक्तियों को जोडने के लिए चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के गढ़वाडा एवं खरडी बावड़ी तथा 27 मई को खेरी एवं बरसिंह का गड्ढा गाँव में शिविर का आयोजन कर विशेष शिविर अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमे  जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 200 से ज्यादा ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भाग लिया।
प्रयास समन्वयक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चित्तौडगढ़ ब्लॉक के उदपूरा, घटीयावली, एराल एवं नेतावलगढ़ पाछली ग्राम पंचायत के चयनित 20 गांवों में पेंशन योजनाओं एवं मनरेगा पर विशेष शिविर अभियान दिनांक 26  मई 2022 से 6 जून 2022 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहां कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की पेंशनों वृद्धा पेंशन, एकल नारी पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पालनहार एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत आवेदन, नए जॉब कार्ड, भुगतान में देरी, आदि को लेकर विशेष शिविर आयोजन किया जा रहा है। सुश्री छवि शर्मा प्रयास ने कहा कि इन शिविरो के माध्यम से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोडने का प्रयास किया जाएगाI शिविर में प्राप्त परिवेदनाऐं ईमित्र पर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इन शिविरो में संबधित गावं के जन अधिकार प्रहरी एवं सेक्टर समन्वयक रामचंद्र भील निरंतर संदर्भ सेवाए प्रदान करेंगेI इन विशेष शिविरों का आयोजन प्रात 9 बजे से किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ