चित्तौड़गढ़, (सलमान)। विभिन्न मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने जिलाध्यक्ष हेमन्त संत के नेतृतव में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री दिनेश सालवी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालुराम खटीक ने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में पीएफआरडीए रद्द करने एवं एनपीएस मद में काटी गई राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में हस्तानान्तरित किये जाने, संविदा कर्मियों को नियमित करावे तथा भविष्य में संविदा पर नियुक्ति बंद कराते हुए खाली पद नियमित नियुक्ति के माध्यम से भरे जाकर नये पद शीघ्र सृजित किये जाने, निजीकरण पर रोक लगते हुए विनिवेश के नाम पर सार्वजनिक संपदा निवेशीकरण किया जाना बंद करने, संविधान के अनुच्छेद 310, 311 (2) (ए) (बी) (स) रद्द करने एवं महासंघ के पूर्व मांगपत्र का निस्तारण शीघ्र किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर अभा वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश महासचिव राजेश कोदली, पशुपालन विभाग के महेन्द्र सिंह, मनीष लोठ, वरिष्ठ अध्यापक अनिल बारेसा, व्याख्याता गोपेश कोदली, लालुराम सालवी, हंसराज सालवी, रतनलाल सालवी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ