बोरदा बांध लघु सिंचाई परियोजना के लिये जल उपयोक्ता संगम के चुनाव कार्यक्रम की तिथि घाोषित


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। बोरदा बांध लघु सिंचाई परियोजना के लिये जल उपयोक्ता संगम के चुनाव कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
 राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबन्धन में कृषको की सहभागिता अधिनियम 2000 व नियम 2002 के अन्तर्गत उक्त कार्यकारणी के गठन हेतु चुनाव करवाये जा रहे है. उक्त सिंचाई परियोजना पर एक जल उपयोक्ता संगम का गठन किया जाना है।
 जिसके चुनाव हेतु 24 मई को नांमाकन पत्र प्राप्त किये जायेगें एवं आवश्यकता होने पर 25 मई को मतदान करवाया जायेगा। 
इस मतदान एवं नामांकन की प्रक्रिया राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बोरदा पर पूर्ण की जायेगी। इस कार्यक्रम हेतु अधिसूचना लक्ष्मी लाल सालवी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता जल संसाधन उपखण्ड गंगरार द्वारा जारी कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ