फांसी के फंदे पर लटके मिले तीन मासूम सहित चार शव, पुलिस जुटी जांच में

चित्तौड़गढ़ के कपासन से ख़बर
फांसी के फंदे पर लटके मिले तीन मासूम सहित चार शव,
तीन बच्चों व उनकी माँ फंदे पर लटके मिले,
कपासन के काछिया खेड़ी मार्ग स्थित आरएनटी पोल्ट्रीफार्म की घटना,
पुलिस ने चारों के शव फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया,
एफएसएल टीम ने जुटाएं साक्ष्य,
जांच में अब तक आत्महत्या के कारणों का नही चल सका पता, 
भूरा लाल आदिवासी किसी काम से गया हुआ था बाहर,
देर रात वापस आने पर घटना का चला पता,
भूरा की पत्नी रूपा, 7 वर्षीय पुत्री सिवानी, पांच वर्षीय रितेश और 3 साल की किरण चारों फंदे पर लटके मिले,
पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच,
कपासन थाना क्षेत्र का मामला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ