सीएम से अस्पतालों का समय दो पारी में करने की मांग की


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजकीय चिकित्सालयों की वर्तमान संलाचन व्यवस्था में परिवर्तन कर राजकीय चिकित्सालयों को दो पारी में संचालित किये जाने की मांग की।
विधायक आक्या ने कहा है कि प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसमें रोगियों के लिए चिकित्सालय में एक पारी में संचालित समय में परामर्श लेकर इलाज कराना बहुत मुश्किल हो रहा है। प्रायः यह भी देखा जाता है कि कई बार अस्पताल का समय समाप्त होने पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए कई मरीज बिना इलाज लिए ही मजबूरीवश अन्यत्र निजी चिकित्सालयों में महंगा इलाज लेने पर विवश हो जाते हैं।
आक्या ने राज्य के मुख्यमंत्री से पत्र के द्वारा मांग की है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राजकीय अस्पतालों का समय दो पारी में करने से रोगियों को भी सुविधा मिलेगी साथ ही अस्पतालों में भी एक पारी के संचालन से रोगियों के भार में भी कमी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ