जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय खटीक समाज जिलाध्यक्ष कानजी गोल्ड मेन के नेतृत्व में सूरज पिता शंकर खटीक पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोेर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेट्री सुरेश खोईवाल ने बताया कि गत 2 मई को भदेसर निवास सूरज पिता शंकर खटीक के डूंगला के पारिवारिक कार्यों मंे सम्मिलित होने के दौरान कुछ समाजकटंकों द्वारा जान से मारने के लिए जानलेवा हमला किया गया। जिसमें सूरज को गंभीर चोटें आई जो हाॅस्पीटल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा है। आरोपियों की नामजद रिपोर्ट थाना डूंगला में दी गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद आरोपी खुले घुमतेे हुए सूरज के के परिवारजनों को धमकियाँ दे रहे हैं। इस मामले में शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर सजा दिलाने की मांग की गई।

इस अवसर पर महामंत्री बसंतीलाल खटीक, कालुराम खटीक, ललित खटीक, कन्हैया तुसावड़ा, दीपक खटीक, रवि खटीक, सुगना खटीक, सुकन्या खटीक, अणछी खटीक, मनोहर खटीक, केसर खटीक, शंकर खटीक, लोकेश खटीक, हेमन्त खटीक, पीरूलाल सहित परिवार व संगठन के समाजजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ