चित्तौड़गढ़। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत कक्षा 12 में विभिन्न विषय संवर्गों की 8 श्रेणी में जिले में प्रथम आने वाली 41 प्रतिभावान बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत स्कूटी वितरित की गई।
जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि अपनी योग्यता को इस मंच तक लाने वाली बालिकाएँ बधाई की पात्र हैं। सम्मानित बालिकाएँ इंदिरा जी के संघर्ष और मजबूत व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। मंत्री जाड़ावत ने बालिकाओं से आह्वान किया कि जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखे और आगे का मार्ग अपनाए, सफलता आपके कदम चूमने को तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और एक दूरगामी सोच के साथ उन्नत बालिका शिक्षा के सपने को साकार करने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। जाड़ावत ने उपस्थित अभिभावकों से आह्वान किया कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के संदेश के साथ अपने अपने क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए।
0 टिप्पणियाँ