डूंगला, (विमल नलवाया)। क्षेत्र के देवाखेड़ा परमेश्वरपुरा में स्थित श्री तेजाजी मंदिर पर अफीम किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर खंड बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों किसान एकत्रित हुए तथा सीपीएस पद्धति के विरुद्ध आंदोलन करने तथा मार्फिन नीति के गलत निष्कर्ष व डोडा चूरा को धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट से हटाकर एक्साइज एक्ट में शामिल करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जिला स्तर पर जल्द ही सभी तहसीलों पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए सरकार, संगठन और विभाग के मध्य सामंजस्य पूर्ण नीति का प्रारूप तय करने के लिए रूपरेखा तय की गई। उक्त बैठक में अफीम किसान संघ संरक्षक भगवती लाल व्यास, राजमल तेली, अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, सचिव प्रहलाद राय तेली तथा स्थानीय किसान बद्री लाल जाट, नरसिंह लाल, हजारीलाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। आगामी खंड बैठक महादेव मंदिर सराय देलवास में मंगलवार को दोपहर एक बजे रखी गई है जिसमें सभी किसानों शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ