अजाक की जिला बैठक सम्पन्न, सदस्यता अभियान होगा सुचारू


चित्तौड़गढ़। अनुसूचित जाति अधिकारी, कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) की जिला बैठक रविवार को ऋतुराज वाटिका में जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल की अध्यक्षता एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सीपी जीनगर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
जानकारी देते हुए महामंत्री हंसराज सालवी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त ब्लाॅकों से ब्लाॅक अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण ने भाग लिया तथा सदस्यता अभियान के तहत अपने अपने ब्लाॅक में किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया साथ ही महिला अधिकारी एवं कर्मचारी की सदस्यता पर भी फोकस किया गया। प्रदेश नेेतृत्व द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में भी सदस्यता अभियान को सुचारू एवं तेज करने पर बल दिया।
आगामी सितम्बर माह में अजाक के प्रान्तीय अधिवेशन के चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने की संभावना को देखते हुए सभी ब्लाॅक अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी को रणनीति बनाते हुए जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।

इस अवसर पर मदन सालवी, दिनेश सालवी, अनिल बारेसा, सुभाष घारू, राजेन्द्र जीनगर, अरूण धोबी, रामेश्वर लाल रेगर, श्यामलाल रेगर, गोवर्धन लाल जटिया, निर्मल कुमार देसाई, विनोद कुमार बारेसा, राधेश्याम जटिया, दिनेशचन्द्र रेगर, मोहनलाल मेघवाल, कालुलाल नायक, पृथ्वीराज मेघवाल, प्रकाश चन्द्र जटिया, पप्पूलाल खटीक, कैलाशचन्द्र जीनगर, दिनेश चन्द्र पहाड़िया, प्रकाश चन्द्र खटीक, लादुलाल सालवी, राजेन्द्र कुमार सालवी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ