पोस्ट मानसून में चित्तौड़गढ़, बस्सी और गंगरार में 2-2 इंच से ज्यादा बरसात



चित्तौड़गढ़। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के चलते पिछले 3 दिन से हल्की से तेज़ बरसात का दौर चल रहा हैं। जिले में कई स्थानों पर हल्की से तेज़ बरसात रिकॉर्ड की गई हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घण्टे में सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ और गंगरार क्षेत्र में हुई हैं। चित्तौड़गढ़ में 55, बस्सी में 55, गंगरार में 54, बेगूं में 28, राशमी और भदेसर में 17-17,  गंभीरी डेम पर 08, ओराई डेम पर 49, भोपालसागर 03, कपासन 04 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं बस्सी डेम पर एक 0.25 मीटर की रपट चल रही हैं। इसी तरह ओराई डेम पर 3 इंच, देवलिया डेम पर 4 इंच, डोराई पर 3 इंच, बड़गांव बांध पर एक इंच की चादर चल रही हैं। कल गम्भीरी डेम का एक छोटा गेट खोल कर पानी की निकासी की गई जिसे कल शाम को पुनः बन्द कर दिया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ