शहर के शंकर ब्रदर्स की दुकान पर कार्यवाही, 4 क्विंटल मिर्च पाउडर किया नष्ट, 200 किलो धनिया पाउडर सीज


चित्तौड़गढ़ से ख़बर
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,
एक दुकान से लगभग 400 किलो मिर्च पाउडर जब्त कर किया नष्ट,
लगभग 200 किलो धनिया पाउडर भी सीज,
मिर्च और धनिया पाउडर के सैंपल भेजे प्रयोगशाला में जांच के लिए,
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि बूंदी रोड पर न्यू क्लॉथ मार्केट में शंकर ब्रदर्स की दुकान पर कार्रवाई,
मिर्च और धनिया पाउडर में मिलावट खोरी का संदेह होने पर कार्यवाही,
संचालक के खिलाफ नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई,
एफएसओ प्रेमचंद की टीम ने की कार्रवाई,
जब्त किए गए मिर्च पाउडर को नगर परिषद के डंपिंग यार्ड में करवाया नष्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ