चंपापुरी तीर्थ नवपद ओलीजी का पारणा कार्यक्रम संपन्न


मंगलवाड़। महावीर आध्यात्मिक जैन पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा एक अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित नवपद ओलीजी का पारणा कार्यक्रम चंपापुरी तीर्थ मंगलवाड में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जैन कान्फ्रेंस प्रचार मंत्री सुधीर जैन, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया लाल मांडावत विसनगर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती रीटा लोढ़ा, श्रीमती निशा जैन,श्री संघ अध्यक्ष विजय ओस्तवाल,वरिष्ठ श्रावक रमेश भंडारी,सुरेश चंडालिया,श्रीमती किरण मुंबई एवम ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल मांडावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नवपद ओलीजी का लाभ लेने वाले 70 से अधिक श्रावक श्राविकाओं का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर जैन ने धर्म और संस्कारो के प्रति अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए   नवपद ओलीजी  करने वाले सभी श्रावक श्राविकाओं की बारंबार अनुमोदना की।
ओलीजी करने वाले श्रावक श्राविकाओं की भावना को नमन करते हुए जैन कांफ्रेंस राजस्थान के प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने कहा कि 70 से अधिक श्रावक श्राविकाओं द्वारा
आयंबिल कर धर्म की प्रभावना को अग्रसर स्वागत योग्य है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती रीटा लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि जैन धर्म में त्याग और तपस्या के माध्यम से अहिंसा का संदेश दिया जाता है।
 नौ दिनों की इस तपस्या का लाभ लेने वाले सभी श्रावक श्राविकाएं साधुवाद के पात्र हैं। आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। श्रीसंघ अध्यक्ष विजय ओस्तवाल ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। रमेश भंडारी और सुरेश चंडालिया ने भी नवपद ओलीजी के लाभार्थियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल मांडावत ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रस्ट पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा पहना, शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में ओली जी करने वाले 9 लाभार्थियों को लकी ड्रॉ के द्वारा पुरुस्कृत किया गया और ओलीजी करने वाले प्रत्येक लाभार्थी को अतिथियों द्वारा प्रभावना भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम संयोजक शांतिलाल मांडावत का मेवाड़ी साफा पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपतलाल लाल डोसी, लक्ष्मीलाल डोसी, जमनालाल कराड़, संपत मांडावत, शेषमल मांडावत, मदन मेहता, निर्मल बिलाला, सुरेश नाहर, नितिन कराड़, प्रकाश जैन, बादल जैन, भरत मांडावत, जयदीप लोढ़ा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ