मीरा के म्युजियम का प्रस्ताव आने पर केंद्र सरकार हर संभव करेगी सहयोग-केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री


चित्तौड़गढ़। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि शक्ति व भक्ति पावन धरा पर मीरा स्मृति संस्थान द्वारा मीरा के म्युजियम का प्रस्ताव दिये जाने पर केंद्र सरकार हर सम्भव सहयोग करेगी। संस्कृति मंत्री मेघवाल सोमवार को मीरा स्मृति संस्थान के भवन में पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने मीरा के ग्रंथागार का अवलोकन करते हुए कहा कि संस्थान की ओर से ऐसे प्रयास किये जाये कि अब तक मीरा पर जितने भी शोध ग्रंथ तैयार किये गये है, उनका संकलन किया जाये। उन्होंने कहा कि भक्त शिरोमणि मीरा अपने आराध्य कृष्ण की अनन्य भक्त थी, जिनकी स्मृति को चिर स्थाई रखने के लिये संस्थान द्वारा हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए। संस्कृति मंत्री के संस्थान परिसर में पहुंचने पर अध्यक्ष एस एन समदानी, सांसद सी पी जोशी, सचिव अर्जुन मूंदड़ा, उपाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, विनायक द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेवाड़ी परम्परा से उनका स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि मीरा पर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 17 सेमिनार आयोजित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि संस्थान की स्थापना उद्देश्य की भक्त शिरोमणि मीरा को जन-जन में व्याप्त करने का प्रयास करना है। पदाधिकारियों द्वारा संस्थान परिसर में मीरा की आकर्षण प्रतिमा स्थापित करने की भी जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ