चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन पर डॉ सय्यद हजरत जलालुद्दीन अशरफ साहब (कादरी मिया) के तशरीफ लाने पर शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी व सज्जादा नशीन सलीम अशरफी ने इस्तकबाल किया।
जश्ने ईदमिलादुन्नबी मौके पर हजरत मोहम्मद साहब की नालेन मुबारक की शबीह पेश की। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ अंजुमन के सैकेट्री फेज़ मोहम्मद, पूर्व सदर अब्दुल गनी शेख, कपासन दरगाह वक्फ़ कमेटी के सैकेट्री मोहम्मद यासीन खां अशरफी, पूर्व सरपंच उस्मान खान, मोहम्मद रशीद, खलील मास्टर, सिद्दीक खां, मोहम्मद रकीब, इमरान खां, इरफान खान, शरीफ भाई, हारून भाई, इसराफिल भाई ने फूलों के हार पहना कर इस्तकबाल किया। इस मौके पर कादरी मिया के सैंकड़ों मुरीदीन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ