चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष ओमी पुरोहित तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानू कुमार के निर्देशानुसार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्रीसांवलियाजी जिला चिकित्सालय परिसर चित्तौड़गढ़ में स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला नोडल प्रभारी एवं मनोचिकित्सक डॉ. राजेश स्वामी द्वारा उपस्थित जनों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि व्यक्ति का शरीरिक रूप से, सामाजिक रूप से, आध्यात्मिक रूप से तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूर्व विश्व भर में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को सार्वभौमिक प्राथमिकता बनाना है। इसके पश्चात डॉ. राजेश स्वामी द्वारा विभिन्न मानसिक बिमारियों डिप्रेशन, एन्जाइटी, ओसीटी, अनिद्रा, आदि के बारें में पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकारात्मक सोच के साथ कैसे शरीर को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखे इस बारें में जानकारी दी तथा मानसिक रोगों व रोगियों के बारें में समाज में फैली हुई भ्रान्तियों के बारे में वैज्ञानिक तथ्य बताकर भ्रान्तियों को दुर किया। इस अवसर पर प्रिन्सीपल राकेश जीनगर व ट्रेनिंग सेन्टर के स्टॉफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इससे पूर्व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत चाईल्ड लाईन के सहयोग से पंचायत समिति परिसर चित्तौड़गढ स्थित सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ