चित्तौड़गढ़। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव भगवान अजमीढ़ महाराज की जयंती के तीन दिवसीय आयोजन में आज प्रथम दिन महिला मंडल द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता एवं गरबा डांडिया का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि धनपतराय सोनी थे। अध्यक्षता मनोहरलाल बुकण कनेरा वालों ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि किशनलाल डसाड़िया, पुष्कर कुमार टांक, उमा देवी कड़ेल थे।
सर्वप्रथम भगवान गणपति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। स्वागत उद्बोधन महिला मंडल अध्यक्षा रेखा बुकण ने दिया। कार्यक्रम में 5 से 15 वर्ष, 15 से 30 एवं महिला मंडल की कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष गरबा डांडिया का प्रदर्शन किया गया। संचालन शीना मलेण्डिया एवं प्रिया टांक ने किया। अंत में आभार महामंत्री सीमा तुनगर ने व्यक्त किया। कार्यक्रमों के दौरान स्वर्णकार समाज सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण रूणवाल के तत्वावधान में समाज बन्धुओं द्वारा सांवलियाजी चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंतिम दिवस को महाराजा अजमीढ़ की शोभायात्रा उपरला पाड़ा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर, स्वर्णकार समाज से प्रारम्भ होकर सुभाष चैक तक जाएगी तत्पश्चात गांधी चैक स्थित खातर महल में सम्मान समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा। सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ