चित्तौड़गढ़। यदि आप भी अपनी व्हाट्सएप डीपी पर फोटो और अपना नाम लिख रखा हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके नाम और फ़ोटो को दूसरे नम्बर पर डीपी लगाकर मिलने वालों से व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर रुपए की डिमांड की जा सकती हैं। ऐसा ही एक मामला आज चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन में देखने को सामने आया। मधुवन निवासी शब्बीर मोहम्मद भुट्टों ने व्हाट्सएप पर अपना फोटो और अपना नाम लिख रखा था जिसे जालसाजों ने उनके व्हाट्सएप पर शब्बीर मोहम्मद का फोटो व नाम को लेकर दूसरे नम्बर पर अपडेट कर दिया और जालसाजों ने मोबाइल में जितने भी संपर्क नम्बर थे उन सभी को दूसरे व्हाट्सएप नम्बर से हेल्लो का मैसेज भेज कर 20 हजार रुपए की इमरजेंसी बताते हुए पैसों की मांग की। जब शब्बीर मोहम्मद भुट्टों का फोटो लगी डीपी व नाम लिखा हुआ दूसरे नम्बर से अपने मिलने वाले परिचितों को व्हाट्सएप पर +919861012180 से हेल्लो लिखा मैसेज मिला तो मिलने वाले परिचितों ने उक्त नम्बर पर शब्बीर मोहम्मद भुट्टों का नाम व डीपी पर उनकी फोटो लगी हुई दिखी तो विश्वास कर लिया। जालसाजों ने 20 हजार रुपए की आवश्यकता बताते हुए व्हाट्सएप पर फोन पे नम्बर 7008837220 लिखकर मैसेज करते हुए पैसे डालने को कहा और 20 हजार रुपए शाम तक वापस डालने का लिखा। जब शब्बीर मोहम्मद के मिलने वाले परिचितों ने उन्हें व्हाट्सएप पर पैसे मांगने के मैसेज के बारे में फोन आए तो शब्बीर मोहम्मद भुट्टों भी भौचक्के रह गए और उन्होंने कहा कि मुझे कोई पैसों की जरूरत नही हैं मैंने कोई पैसे के लिए मैसेज नही किए हैं। शब्बीर मोहम्मद भुट्टों ने तुरंत ही उनके नाम व फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर फ्रॉड करने के सम्बंध में 1930 पर साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शब्बीर मोहम्मद भुट्टों के मिलने वाले परिचितों ने जालसाजों के नम्बर को उनके नम्बर समझ कर पंकज वैष्णव ने 20 हज़ार और दिलीप खत्री ने 7 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे ट्रांसफर कर दिए तो दोनों ने उस नम्बर पर कॉल किया लेकिन फोन नही उठाया तो उन्होंने शब्बीर मोहम्मद भुट्टों के वास्तविक नम्बर पर फोन करके फोन पे से रुपए ट्रांसफर कर देने की बात कही। इस पर शब्बीर मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने रुपए के लिए किसी को मैसेज नही किया हैं। किसी जालसाज ने उनका फ़ोटो व नाम व्हाट्सएप से उठाकर किसी दूसरे नम्बर पर लगा दिए और और मिलने वाले परिचितों को मैसेज किए। इस मामले को लेकर साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवा दी हैं।
व्हाट्सएप पर प्रलोभन के मैसेज में दिए गए लिंक पर नही करें क्लिक
व्हाट्सएप मैसेज में आने वाले लुभावनी स्किम में दिए गए लिंक पर क्लिक करना आपके लिए भारी पड़ सकता हैं। लिंक पर क्लिक हप्ते ही आपके डेटा भी जालसाजों के पास चले जाते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप पर या टेक्स्ट मैसेज पर मिलने वाले लुभावनी स्किम में दिए गए लिंक पर क्लिक नही करें। ना ही कभी अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी या अपनी पर्सनल जानकारी देवें। आपके साथ फ्रॉड होने पर आप तुरन्त साइबर क्राइम 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं।
0 टिप्पणियाँ