चित्तौड़गढ़। जिला क्लब सचिव डाक्टर अरुण चोधरी एवं कोषाध्यक्ष सीए अर्जुन मूँदड़ा ने बताया की ज़िलाक्लब पर एसपी राजन दुष्यंत जो कि क्लब के उपाध्यक्ष भी हे का प्रथम बार आने पर अरुण चौधरी, शरद गंगवार, सीए अर्जुन मुंदड़ा ने माला पहना कर स्वागत किया। एसपी दुष्यंत ने क्लब का मौका मुआयना किया व स्वयं के भी रेगुलर आने के आश्वासन के साथ जिम, पिकल बॉल इत्यादि में रुचि दिखाते हुवे सहयोग कराने का कहां।
पिकल बॉल अध्यक्ष एवं पूर्व क्लब सचिव शरद गंगवार ने बताया कि क्लब उपाध्यक्ष एवं एस पी दुष्यंत ने पिकल बॉल टीम को शरद गंगवार एवं सहयोगी कुणाल पोखरना के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए इंदौर के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमें नीरज अग्रवाल, अर्पित ओझा , आदित्य सक्सेना भाग लेंगे। सीए अर्जुन मुंदडा ने बताया की प्रदेश स्तर पर चित्तौड़गढ़ का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा व कुल 13 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना था लेकिन अर्जुन मूँदड़ा, डाक्टर गजेंद्र जादोन, डाक्टर नीरज नीगम, राजेश खंडेलवाल, वर्षा अग्रवाल, युवराज सिंह, अमरजीत सिंह चड्डा व टीम मैनेजर गोपाल चोखड़ा अन्य व्यवस्थाओं के होते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं।
इससे पहले एसपी राजन दुष्यंत ने सभी विजेता खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। डाक्टर अरुण ने बताया कि अन्य जगह के साथ-साथ ज़िला क्लब में पिकल बॉल काफ़ी लोकप्रिय हो रहा हैं।
जिला क्लब सचिव डॉ अरुण चौधरी एवं सीए अर्जुन मूंदड़ा ने सभी का स्वागत करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश भटनागर, सी पी शर्मा, अरविंद वैष्णव, सुनील मालिवाल, सीए पीयूष अग्रवाल, राजेश लड्ढा, लोकेश सोनी, भरत माहेश्वरी, निलेश माहेश्वरी, वैभव मूँदड़ा ने भी सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया व शुभकामनाएँ दी।
0 टिप्पणियाँ