चित्तौड़गढ़। दो दिन पूर्व चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा कथित रूप से परिवहन निरीक्षक को चौथ वसूली करते पकड़े जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया हैं। निरीक्षकों के संगठन ने जयपुर में परिवहन आयुक्त को ज्ञापन देकर विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या राजस्व वसूली में अड़चन डाल कर इस प्रकार की हरकतों से सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी और महासचिव अनिल बसवाल द्वारा आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में निरीक्षक शकीला बानो के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से पहले सक्षम स्तर की जांच करवाएं जाने की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का व्यवहार कई बार उड़न दस्तों के साथ इसी प्रकार का रहा है और आज तक उनके आरोप प्रमाणित नहीं हो पाए हैं। विधायक आक्या ने निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है जिसकी न तो वीडियो में और ना ही तथ्यात्मक रूप से पुष्टि होती है। विधायक आक्या का यह कृत्य उड़न दस्तों का मनोबल गिराने वाला है। संगठन द्वारा आरोप लगाया गया कि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भाजपा से संबंध रखते हैं जो कि राजनीति कारण से विपक्षी सरकार होने पर इस प्रकार की घटना क्रम के जरिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास करते हैं। इस घटनाक्रम से प्रदेश के समस्त निरीक्षक वर्ग में न केवल आक्रोश है बल्कि हतोत्साहित भी है। पूर्व में भी चंचल माथुर के प्रकरण में संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया था कि उड़न दस्ते का काम ही सड़क पर राजस्व वसूली करना होता है और राजेश वसूली के लिए वाहन चालकों से वार्तालाप करना सामान्य प्रक्रिया है ऐसे में इस घटनाक्रम की जब तक कोई तथ्यात्मक पर जांच नहीं हो जाती तब तक निरीक्षक शकीला बानो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए। संगठन द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में सक्षम एजेंसियों को जांच के लिए अधिकृत करने का आग्रह किया गया ताकि निरीक्षक भयमुक्त होकर अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। आपको बता दें कि 3 दिन पहले विधायक चंद्रभान द्वारा ओछड़ी टोल नाके के पास शकीला बानो की उपस्थिति में गार्ड कालू काठात को ट्रक चालकों से चौथ वसूली करते पकड़ा गया था। विधायक के आरोपों को देखते हुए विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से दूसरे ही दिन गार्ड को ब्लैक पिक्चर करते हुए हटा दिया गया जबकि नोटिस जारी कर निरीक्षक से जवाब मांगा गया।
0 टिप्पणियाँ