चित्तौड़गढ़। बेमौसम वर्षा से किसानों की फसलों में हुए खराबे की गिरादावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलाने एवं बीमा कम्पनियों से किसानों को क्लेम की राशि दिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ द्वारा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, आई एम सेठिया, पूर्व न्यास अध्यक्ष सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, पूर्व उप प्रधान सीपी नामधराणी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ व आसपास के क्षेत्रों में बेमौसम वर्षा से वर्तमान में किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मक्का, मुंगफली, उड़द, मुंग, तिल्ली, सोयाबीन सहित अन्य फसलें पककर खड़ी थी, कुछ किसानों द्वारा फसल काटकर खेतो में रखी हुई थी जो अचानक वर्षा होने से नष्ट हो गई। जिससे अन्नदाता किसान को बड़ा गहरा आघात लगा और किसानो की आशाओ पर पानी फिर गया, जिससे किसान की आर्थिक रूप से कमर टूट गई। किसान भाईयों की लगभग सारी फसलें सड़-गलकर चौपट हो गई है।
इस प्राकृतिक कहर का सामना गरीब किसानों को करना पड़ रहा है जबकि अन्नदाता किसान पहले से ही ओलावृष्टि, कोरोना काल के साथ ही गरीबी से संघर्ष करता आ रहा है। इस वर्ष अच्छी फसल होने से किसानों को आर्थिक मदद मिलती लेकिन बेमौसम की वर्षा ने किसानों के सारे मंसुबों पर पानी फेर दिया जिससे किसान दुःखी और हताश हो गया । भाजपा द्वारा किसानों के हित में आवाज उठाते हुए फसल बीमा कम्पनियों को भी पाबन्द कराते हुए किसानों को अनावश्यक कागजी कार्यवाही एवं नियमों में नहीं उलझाते हुए उनकी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई हेतु अतिशीघ्र क्लेम की राशि दिलाते हुए सरकार के द्वारा खराबे की गिरादावरी कराकर उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही भी तुरंत करवाकर तुरन्त राहत प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह, रोहिताश जाट, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर, जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, उपप्रधान सीपी नामधराणी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद काबरा, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह, प्रधान देवेंद्र कंवर, रणजीत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री अनिल ईनाणी, लाला गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा, पुरण राणा, कैलाश जाट, अनिल सुखवाल, देवीलाल धाकड़, रामेश्वर धाकड़, प्रकाश भट्ट, सोहन खटीक, जिला आईटी संयोजक राजन माली, सह संयोजक कैलाश वैष्णव, कमलेश आमेरिया, उमेश त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना, दिनेश कोदली, पूरण कीर, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, रवि वीराणी, किशन गुर्जर, परमजीत सिंह, नारायण सिंह, लोकपाल सिंह, हरीश ईनाणी, सतपाल दुआ, सुनील रजक, उमेश त्रिपाठी, विनीत तिवारी, चुन्नी लाल माली, सुनील लड्ढा, गणेश साहू, नरेश जाट, राजेंद्र सिंह, मथरा लाल जाट, रतन भंवर सिंह, शिवराज सिंह, शिव शर्मा सहित विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ