इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन के कार्यक्रम में झूमे श्रोता


चित्तौड़गढ़। इंटरनेशनल ट्रस्ट राउंड टेबल इंडिया की चित्तौड़ शाखा चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल के तत्वावधान में संध्याकालीन चैरिटी शो का आयोजन किया गया। इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु चैरिटी शो आयोजित करना था। कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम सीजन 3 के विजेता पवनदीप राजन तथा विपुल अजमेरा, प्रियांश पालीवाल कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दी। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सरोकारों की दिशा में काम कर रही संस्था इस कार्यक्रम से प्राप्त धनराशि का प्रयोग ओछड़ी गाँव के बालिका विद्यालय के विकास हेतु किया जाएगा। कार्यक्रम में  पवनदीप राजन के कई प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति की गई जिसे देखकर हॉल में मौजूद लोग मस्ती में झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उदयपुर भीलवाड़ा से आए दर्शकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में दर्शकों ने इंडियन आइडल पवनदीप राजन की प्रस्तुति देख मोबाइल की टॉर्च जला उनका अभिवादन किया। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावात, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सभापति संदीप शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विक्ट्री एजुकेशन के विचार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर इस सेवा-कार्य में 18 सदस्य हैं जो कि पिछले एक वर्ष से जुड़े हैं रौनक जैन  अध्यक्ष, अनुज इनानी वाइस चेयरमैन, विनीत ओझा सचिव, विनीत जैन कोषाध्यक्ष, दीपक पगरिया, रौनक इनानी, हर्ष हेडा, अनिकेत झंवर, वैभव मालीवाल, कृष्णा इनानी, ऋषभ सिसोदिया, कार्तिक जिंदल, प्रतीक सिसोदिया, राहुल सिसोदिया, शुभम पुंगलिया, शुभम पुंगलिया, हिमांशु समदानी, और वैभव जैन। ऐसा ही एक कार्यक्रम गत वर्ष दिसंबर माह में भी किया गया था। 
आगामी समय में भी यह ट्रस्ट विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास तथा भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु कटिबद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ