विजयादशमी पर पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न

चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती मानपुरा स्थित हनुमान मंदिर में नवरात्रि के नो दिनों तक पुजारी बालुलाल गर्ग एवं नानालाल गर्ग द्वारा रामायण पाठ का वाचन किया गया। इसके साथ ही गायों में फैल रही लंपी बिमारी को समाप्त करने, गायों को इस बिमारी से निजात दिलाने, सुख समृति एवं शांति के लिए नो तक यज्ञ किया गया। यज्ञ में भगवान वासुदेवजी के नाम से प्रतिदिन 151 आहुतियां दी गई। यज्ञ का विजयादशमी के अवसर पर पूर्णाहुति आज की गई। आज ग्रामवासियों द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान गोपाल गिरी गोस्वामी, प्रकाश कुमावत, पवन गिरी, शंभु सेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ