निम्बाहेड़ा। भील समाज के ऐतिहासिक महापुरूष, मेवाड़ मातृभूमि के रक्षक शूरवीर भील योद्धा राणा पूंजा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को राजस्थान भील विकास समिति कनेरा द्वारा ग्राम पटियार में भील समाज द्वारा राणा पूंजा जयंती समारोह, विशाल शोभायात्रा एवं महासभा का आयोजन किया गया। राणा पुंजा जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे। राणा पुंजा जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने राणा पुंजा जयंती समारोह में भाग लेकर शोभायात्रा में उपस्थित भील समाज के सम्माजजनों का स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री आंजना, अतिथियों एवं उपस्थित भील समाज के गणमान्यजनों ने कार्यक्रम से पूर्व राणा पूंजा की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात भील समाज के गणमान्यजनों, पदाधिकारियों द्वारा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व ब्लाॅक कंग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर एवं मंचासीन अतिथियों का साफा बांधकर उपन्ना ओढाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान भील समाज विकास समिति कनेरा के अध्यक्ष बालुराम भील दीपपुरा ने की एवं मंचासीन अतिथि के रूप में राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश महासचिव गंगाराम भील, जिला प्रभारी चित्तौड़गढ़ पन्नालाल भील, सम्भागीय अध्यक्ष उदयपुर शंकरलाल खेर, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजसमन्द भेरूलाल भील, जिला प्रचार मंत्री राजसमन्द हमेरलाल भील, चैकला अध्यक्ष राजसमन्द मांगीलाल पाखण्ड, जिला सचिव राजसमन्द रामलाल भील, सक्रिय कार्यकर्ता भोपालसागर एवं तोलीराम भील एवं पूर्व सरपंच तुलसीराम धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद बीर, बोतलाल धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि सरसी गीतालाल धाकड़, कमलेश बीर, सरपंच बड़ावली सुनिल धाकड़, सरपंच बांगेड़ाघाटा दीपक दीवान, मुकेश धाकड़ सरसी, उमाशंकर बीर कनेरा, सत्यनारायण बम्बोरिया, किशन मेष, शिव बैरागी, मानु बांगेड़ा, मनीष धाकड़, दिनेश धाकड़, गौरीलाल सुथार, प्रहलाद खेमपुरी थे।
मंत्री आंजना ने राणा पुंजा जयंती समारोह के अवसर पर उपस्थित भील महासभा को सबोधित करते हुए कहा की कनेरा घाटा क्षत्र का भील समाज मेरे परिवार की तरह है जब जब आपने मुझे जो काम बताया उस कार्य को पुरा करने का पूरा प्रयास किया, भविष्य में भी आपकी जो भी मांगे होगी उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूगा। आपका और मेरा सनातन संदैव एक सा बना हुआ है साथ ही आनेवाली भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र के प्रति पूरी तरह जागरूक करने का आव्हान मंत्री आंजना ने भील समाज द्वारा आयोजित महासभा में किया। आज हम सब जन राणा पूंजा जयंती मना रहे है, मेवाड़ की आजादी और हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप को सबसे मजबूत सहयोग भील आदिवासी समाज का मिला, जिसका नेतृत्व राणा पूंजा भील ने किया था।
इस अवसर पर राजस्थान भील समाज विकास समिति कनेरा के उपाध्यक्ष घीसूलाल भील भुवानिया खेड़ी, बाबुलाल भील पटियार, मांगीलाल भील अजोता, नारायणलाल भील नयागांव, कंवरलाल भील बोरीमाता, समिति के संरक्षक मोहनलाल भील बांगेड़ा, लालुराम भील कनेरा, शान्तिलाल भील पटियार, शोभाराम भील मनोहर खेड़ी, मांगीलाल भील, दलीचंद भील रावलिया, शम्भूलाल भील बेनीपुरिया, शिवलाल भील सरसी, कन्हैयालाल भील, बालचंद भील मेलाना, शौकिन भील पीलखेड़ी, कन्हैयालाल भील, सोहनलाल भील धारेश्वर, नंदलाल भील कोचवा, मांगीलाल भील बड़ावली, श्यामलाल भील, भैरूलाल भील गढ़वाड़ा, सुरेश भील, अम्बालाल भील, भगवानलाल भील बांगेड़ाघाटा, राजेश भील, नाथुलाल भील, दुर्गाशंकर भील कनेरा एवं प्रभुलाल भील सरसी सहित बड़ी संख्या में भील समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाबुलाल भील बांगेड़ाघाटा किया।
0 टिप्पणियाँ