भादसोड़ा में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस


भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। कस्बें में रविवार मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दौलतशाह की दरगाह से जुलूस शुरू हुआ। बस स्टेण्ड से  मस्जिद से आजाद मोहल्ला, आचार्य मोहल्ला, बोहरा मस्जिद, सदर बाजार से होते हुए पुनः दौलतशाह की दरगाह पर पहुँच कर समाप्त हुआ। जुलूस में मोहम्मद पैगंबर साहब जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे और सदर खतीब मोहम्मद ने बताया कि मोहम्मद साहब के बताए हुए पथ पर चलना चाहिए और उन्होंने धर्म के प्रति जो उपदेश दिए उसको आज की युवा पीढ़ी को अमल में लाना चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग को अपनाना चाहिए। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों ने एवं महिला पुरुष, बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर धर्म के प्रति अमन चैन का संदेश दिया। इस दौरान भादसोड़ा थानाधिकारी रविन्द्र सेन, एएसआई देवीलाल, सुरेन्द्र सिंह हेड कास्टेबल, राम फुल कांस्टेबल, पवन कुमार कांस्टेबल, नगजी राम कांस्टेबल आदि जुलूस के साथ रहे।  जुलूस में सोहन खेड़ा, लोहाना, सांवलियाजी सहित कई स्थानों से मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ