चित्तौड़गढ़। राज्य मंत्री व जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकापर्ण 14 अक्टूबर को किया जाएगा।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के 4 जिलों में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे, जिसमें चित्तौड़गढ़ भी शामिल है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री और जिला कलक्टर ने विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि जिले में निवास करने वाले व्यक्तियों को इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। इस दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, समाजसेवी प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, पार्षदगण, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव उपस्थित थे।
राज्य मद से 135 करोड़ रुपए व निशुल्क जमीन दी- राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए राजस्थान सरकार ने 2012-13 के बजट में चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, किंतु 2014 में सरकार परिवर्तन के साथ ही मेडिकल कॉलेज का सपना अधूरा रह गया और योजना ठंडे बस्ते में चली गई। 2018 में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया और 2020-21 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज बजट घोषणा में लेकर मूर्त रूप दिया तथा राज्य मद के 135 करोड़ रूपए की स्वीकृति और मेडिकल कॉलेज हेतु निशुल्क जमीन आवंटन कर मेडिकल कॉलेज के कार्य को गति दी। जिसके फलस्वरूप चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज इत्यादि अन्य सभी आधार भूत सुविधाओं का निर्माण हो चुका है। इस संबंध में राज्यमंत्री जाड़ावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा से मुलाकात की व भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
मंत्री जाड़ावत ने कहा कि 2023 में सरकार रिपीट होने पर चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के क्षेत्र में सभी अत्याधुनिक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के लोग भी यहां इलाज कराने आएंगे।
फर्स्ट ईयर में आएंगे 100 स्टूडेंट्स, 240 हॉस्टल रूम तैयार- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर में 100 स्टूडेंट्स आएंगे। इनके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी है। 100 हॉस्टल रूम की बजाय 240 होस्टल रूम तैयार हैं। आने वाले 4 महीनों में जो भी छोटा मोटा काम बचा है उसे पूरा कर लिया जाएगा। हॉस्पिटल का फाउंडेशन भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि 2024 तक फाइनल प्रोजेक्ट कंप्लीट होगा, जिस पर लगभग 325 करोड रुपए खर्च होंगे।
यह काम हो चुका पूरा
मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 452 कमरे तैयार हो चुके है। इसमें प्रथम मेडिकल कालेज के एकेडमिक ब्लाक, गर्ल्स हास्टल, ब्वायज हास्टल, प्रिसिपल आवास, मल्टी लेवल पार्किंग आदि भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़ रणजीत लोठ महेंद्र शर्मा संदीप सिंह शम्मी देवराज साहू राम गोपाल लोहार शैलेंद्र सिंह शक्तावत मनोहर मेनारिया राजेश सोनी महावीर सिंह डेलवास टिंकू धामानी मनोज भोजवानी कन्हैयालाल माली राजू खटीक नवरतन जीनगर रजत भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ