मेवाड़ चेम्बर की 51वीं आमसभा में चुनाव सम्पन्न


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ चेम्बर ओफ़ क़ोमर्स  एंड इंडुस्ट्रीज़ चेप्टर चित्तौड़गढ़ के सचिव राकेश मंत्री ने बताया की संभाग स्तरीय चेम्बर मेवाड़ चेम्बर ओफ़ कोमर्स एंड इंडुस्ट्रीज़ जो की भीलवाड़ा, उदयपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद  की बड़ी मध्यम छोटी ईकाइयों कोरपोरेट  ग्रुप व्यवसाइयों को प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु  लगातार प्रयासरत रहते हुवे व सरकार  एवं व्यवसायीयो के मध्य सहयोगी के रूप में सहायता करती आ रही हैं।मेवाड़ चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडुस्ट्रीज़ की 51वीं वार्षिक आम सभा एवं  कार्यकारणी समिति व पदाधिकारियों के  वार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हुए।आमसभा के बाद कार्यकारणी समिति की प्रथम बैठक में आर एसडब्ल्यू एम लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक बी एम शर्मा को सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिए  अध्यक्ष चुना गया। चार्टेड अकाउंटेंट बी एम शर्मा को  टेक्सटाइल अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार लेदर उद्योग में 40 से अधिक वर्षो का अनुभव है व  आर के जैन जो की कोरपोरेट सलाहकार हैं व कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े  हैं का महासचिव पद पर निर्वाचन हुआ व चित्तौड़गढ़ चेप्टर के अध्यक्ष सीए अर्जुन  मूँदड़ा व प्रशांत मार्बल प्राइवट लिमिटेड के निदेशक विपिन लढ़ा कार्यक़ारीणी सदस्य  के रूप में निर्वाचित हुए। चित्तौड़गढ़ से  सीए अर्जुन मूँदड़ा विपिन लड्डा के  निर्वाचन पर नित्यानंद जिंदल, गोविंद लाल गदिया, जुगल किशोर बिड़ला,  जीएस ओझा, राधेश्याम मंडोवरा, राकेश मंत्री, डॉक्टर सुशील मेहता, रमेश मेंहता इत्यादि ने बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ