प्रतापगढ़ (हरीश जटिया)। राजस्थान विद्युत संयुक्त अधिकारी कर्मचारी एकता मंच के बैनर तले बिजली कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। साथ ही 17 जनवरी तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर 18 को पुरे राजस्थान से कर्मचारी-अधिकारी जयपुर कुच करेंगे।
ज्ञापन से पूर्व राजस्थान विद्युत संयुक्त अधिकारी कर्मचारी एकता मंच के राव अभय सिंह ने बताया राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 के बाद नौकरियों में आए राज्य कर्मचारियों के पेंशन बहाली के आदेश जारी कर दिए परन्तु करीब 10 माह से निरन्तर मांग करने के बावजुद अब तक बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही हैं जिससे सभी वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों में रोष की स्थिति हैं। इसी के विरोध में आज का यह प्रदर्शन चेतावनी के रूप में किया गया। सरकार द्वारा 17 जनवरी तक मांगे नहीं मानने पर सभी कर्मचारी-अधिकारी जयपुर में विद्युत भवन में प्रदर्शन करेगे। एकता मंच के मुकेश बोराणा ने बताया कि पुरानी पेंशन डिस्काॅम कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी हैं, जिसे कुछ विभागों में देना और कुछ को नहीं, यह न्यायोचित नहीं हैं। देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि आज जिस तरह से डिस्काॅम के सभी वर्ग एकजुट हुए हैं, वैसी ही एकजुटता 18 जनवरी को भी सभी को जयपुर में दिखानी हैं। कोई कर्मचारी पीछे नहीं छुटना चाहिए और सभी को पूरे जोश-खरोश के साथ जयपुर पहुंचना हैं। मंच के डूगंर सिंह ने कहा कि सरकार और बिजली बोर्ड कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले, धैर्य के जवाब देने पर उग्र आंदोलन को कर्मचारी मजबूर होंगे।
इस अवसर पर राव हेमेन्द्र सिंह, दुर्गा शंकर टांक ने भी संबोधित किया। ज्ञापन के दौरान प्रतापगढ़ जिले से बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ