चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी गाड़ियों का लेकर आज ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। गाड़ियों के नम्बर के आधार पर गाड़ी मालिक को कॉल कर पता लगाया जा रहा हैं कि क्या जो गाड़ियां कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर रखी हैं वो कलेक्ट्रेट के कार्य से आए हैं या फिर गाड़ियां कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर बाहरी कार्य को गए हैं। जानकारी में सामने आया कि कलेक्ट्रेट परिसर के एसपी गेट के यहां परिसर में खड़े वाहनों के वाहन नम्बर से उनके मालिक का पता लगाकर उन्हें कॉल किया गया तो गाड़ियां कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर कुछ लोग शहर से अन्यत्र ड्यूटी करने की बात कही। किसी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में गाड़ी खड़ी कर मार्केट का कार्य करने के लिए गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह वाहन पार्किंग किए जा थे उसी को लेकर आज ट्रैफिक पुलिस ने पड़ताल कर चालान बनाने की कार्यवाही शुरू की हैं। वाहन से कलेक्ट्रेट से सम्बंधित कार्य के लिए आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग करने में खासी परेशानी होती हैं।
0 टिप्पणियाँ