चित्तौड़गढ़। जिला परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु उद्देशीय कौशल विकास केन्द्र, स्वागत द्वार, केंटीन व रिकॉर्ड रूम और मुख्य सड़क चार दिवारी, पार्किंग एवं अन्य कार्यों का आज जिला कलक्टर अरिवंद कुमार पोसवाल व जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने शिलान्यास किया।
डीएमएफटी मद से करीब 110 लाख रुपए से पंडित दिन दयाल उपाध्याय साभागर का कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे की ओर नया भवन बनाया जाएगा। करीब 250 लोग एक साथ इस साभागर में बैठ सकेंगे।
इसके अलावा जिला परिषद के सामने वाले दीवार, व सीसी सड़क का निर्माण होगा। वीर सावरकर स्वागत द्वार का निर्माण होगा। पन्नाधाय भवन में केंटीन और रिकॉर्ड रूम बनाया जाएगा। शिलान्यास के दौरान जिला परिषद के बाहर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई। वही जिला परिषद भवन को अब स्वामी विवेकानंद भवन जिला परिषद के नाम से जाना जाएगा।
0 टिप्पणियाँ