चित्तौड़गढ़। डीएसटी ने मंगलवार रात कनेरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 क्विंटल 70 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ईसुजी को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिए। जिला विशेष टीम में पदस्थापित कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक संदिग्ध ईसुजी गाड़ी पालछा से चडोल व अठाना होकर कनेरा की तरफ आ रही है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी ने उक्त सूचना से घेवरचन्द थानाधिकारी कनेरा को अवगत करा उक्त संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया। थानाधिकारी कनेरा मय जाप्ता व डीएसटी गाड़ी का पीछा करते हुए कनेरा थानान्तर्गत एकलिंग पुरा गांव के घाटारानी मन्दिर के पास पहुंचे जहां पर रोड के साइड में लावारिस हालत में ईसुजी गाड़ी मिली। गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अन्दर 45 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला। जिसपर पुलिस ने नियमानुसार डोडाचूरा का वजन किया तो कुल वजन 8 क्विंटल 70 किलोग्राम 600 ग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व इसुजी को वजह सबूत जब्त कर लिया।
पुलिस थाना कनेरा पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम में भवानी सिंह राजावत प्रभारी जिला विशेष टीम, घेवरचन्द थानाधिकारी कनेरा, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार,कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह, रोशन, मुनेंद्र सिंह, ईश्वर, नन्द किशोर, मुकेश, ब्रजमोहन, हरप्रीत सिंह, चालक कानिस्टेबल हरमेन्द्र सिंह विशेष योगदान कानिस्टेबल मुनेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ