भदेसर (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेंद्र जैन)। कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य की हत्या के मामले को लेकर भदेसर में जैन समाज के आह्वान पर बाजार बंद रहे। इस दौरान मौन जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया गया। हत्या के मामले की फास्टट्रैक में सुनवाई कर हत्यारों को सजा दिलवाने और जैन संतों को सुरक्षा देने की मांग की गई। जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान ज्ञापन देने तक बंद रखें। पूरे भारतवर्ष में जैन समाज की ओर से स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया। इसी क्रम में भदेसर मुख्यालय पर भी बंद रखा गया। बंद के तहत मोहन जुलूस निकाला गया। यह मौन जुलूस जैन मंदिर समता भवन से प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ जो सदर बाजार, मेहता गली, तिराहा, पुराना तहसील भवन, रावला चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, प्रजापत मोहल्ला, मुख्य बस स्टेशन होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा जहां पर जैन समाज की ओर से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि कमल सिंह को सौंपा।
मुख्य मांगे
ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई है कि आचार्य के हत्यारों को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलाने, पैदल विहार में साधु-संतों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने, प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करवाने, पैदल चलने वाले जैन संत साथियों सहित समस्त साधनों के लिए हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनवाने एवं जैन तीर्थों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की गई।
यह रहे उपस्थित
बंद के आह्वान के सूत्रधार राजू खटोड़ ने बताया कि स्वैच्छिक बंद के आह्वान के तहत प्रतिष्ठान बंद रखें एवं ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस दौरान व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष संपत लाल दशोरिया, माणक लाल खटोड़, सोहनलाल गेलड़ा, सुरेश कुमार सरूपरिया, पूरणमल लोढा, संजय सरूपरिया, बाबर मल दशोरिया, महेंद्र खटोड़, मुकेश सरूपरिया, शैलेंद्र जैन, अशोक मोदी, पुजारी लाला दास वैष्णव, संजय खटोड़, गौरव रंगलेचा, विजय सरूपरिया, मोहित खटोड़, राकेश दशोरिया, अरिहंत जैन, शांति लाल लोढा, कोमल रंगलेचा, राकेश सरूपरिया, भूपेंद्र मोदी, कुंदन मल, राजेश दशोरिया, हर्षित रंगलेचा, रोनक मोदी, युवराज, हर्षित, सुनील खटोड़, विमल मोदी, एडवोकेट उदय लाल गाडरी, हिम्मत सिंह राणावत, नवीन नाहर, आयुष खटोड़, टोनू रंगलेचा, कमलेश राका, कविश विपुल, लाल सिंह राठौड़, किशन सिंह राठौड़ सहित समाज जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ