चित्तौडगढ़़। केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को एक साल में सम्मान निधि के नाम पर मात्र 6 हजार रुपये देकर उसका हजारों रुपए दिए जाने जैसा प्रचार-प्रसार करती है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में प्रत्येक परिवार को 72 हजार रुपए सालाना की राहत पहुंचा रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन हितेषी योजनाओं को आम जनता प्रसारित कर इसके लाभ बताएं।
यह बात सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नवयुवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी के पदभार ग्रहण समारोह में बोलते हुए कही। आंजना ने कहा कि किसी भी पार्टी के हारने की सबसे अधिक पीड़ा उसके कार्यकर्ताओं को होती है। इसलिए आलाकमान द्वारा गठित कमेटी द्वारा चयनित प्रत्याशी को ही चुनाव में टिकट दिया जाए, इसमें यदि मेरा टिकट भी कटता है तो भी मैं पार्टी के साथ हूं। आंजना ने टिकट वितरण को लेकर कहा सर्वे कमेटी द्वारा निर्णय को सभी स्वीकार करें और टिकट के लिए दिल्ली व जयपुर के चक्कर नहीं काटें। टिकट के लिए यदि सर्वे टीम आए तो अपनी स्पष्ट व ईमानदारी पूर्वक राय देवें। सभी एक साथ मिलकर ही भाजपा के कुशासन को हटा सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि चौधरी को मिला जिला अध्यक्ष का पद कांटो भरा ताज है, इनकी ताजपोशी तभी सफल होगी जब हम जिले की पांचों विधानसभा सीटें जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगें।
जाड़ावत ने कहा कि राज्य में कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, सडक़, विद्यालय जैसे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वहीं गहलोत की ओल्ड पेंशन योजना, पशुधन बीमा योजना, फूड पैकेज योजना, महिलाओं को रोडवेज बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देना, महिलाओं को स्मार्टफोन और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक का उपचार निशुल्क दिया जा रहा है। यह योजनाएं पूरे देश में एक मॉडल के रूप में देखी जा रही हैं। गहलोत ने आगामी चुनाव में अपनी सरकार बनने पर इन योजनाओं को और बढ़ाने का भी वादा किया है। केंद्र सरकार के राजस्थान सरकार को गिराए जाने के प्रयासों के बाद भी मुख्यमंत्री सफल सरकार चला रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा एक छोटा सा राज्य मणिपुर संभल नहीं पा रहा है। जाड़ावत ने कहा कि 36 दलों का इंडिया नाम से बना गुट मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकेगा। जाड़ावत ने जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी को सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को साथ लेकर चलते हुए देश में भाईचारा समाप्त करने वाली पार्टी को हराने की बात कही। वहीं अपने संबोधन में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा कि यह ताजपोशी मेरी नहीं सभी कार्यकर्ताओं की है और यह जिम्मेदारी में कार्यकर्ताओं पर ही छोड़ता हूं कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाकर जिले की पांचों सीटें जिताएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर जागरूक करने का आह्वान किया। चौधरी ने कहा कि वह बिना भेदभाव सबको साथ लेकर काम करेंगे और कार्यकर्ता भी अनुशासन में रहकर अपने स्तर पर कार्य करते हुए पार्टी को जीत दिलाएं। इसी तरह जिला संगठन प्रभारी लाल सिंह झाला ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि बुथ से लेकर ब्लॉक तक सभी कमेटियों को सक्रिय करें और डटकर चुनाव की तैयारियां करें।
केंद्र की भाजपा सरकार 15 लाख रुपये रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में डालने, काला धन वापस लाने, लाखों युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने जैसे झूठे वादे करके सत्ता में आई है। भाजपा मात्र जाति धर्म के नाम पर भीड़ एकत्रित कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कांग्रेस आलाकमान ने एक किसान को जिलाध्यक्ष बनाकर साबित कर दिया कि वह सबसे बड़ी किसान हितैषी पार्टी है। शर्मा ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी को बहुत बड़ी बताते हुए चौधरी से सभी को साथ लेकर चलने को कहा। पदभार ग्रहण समारोह को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, रणजीत लोट, आनंदी राम खटीक, कपासन के पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस दौरान नगर पालिका निम्बाहेड़ा चेयरमैन सुभाष शारदा पूर्व, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, संगठन महासचिव करण सिंह सांखला, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पीसीसी सचिव नारायण मेनारिया, ललित बोरीवाल, प्रवक्ता नवरतन जीनगर, महेंद्र शर्मा आदि मंचासीन रहे। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बनाए गए विशाल वाटर प्रूफ डोम में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ