जैन समाज ने भाड़सोड़ा व बानसेन कस्बे में निकाला, बाजार बंद रखकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @नरेंद्र सेठिया)। कर्नाटक में जैन संत की हत्या को लेकर सकल जैन समाज के लोगों ने आज भादसोड़ा व बानसेन कस्बें के बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बैलगावी चिकोली तालुका के हिरेकोडी गांव में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की दर्दनाक हत्या कर दी। इस निंदनीय कृत्य की संपूर्ण सकल जैन समाज के लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की। कार संत को सुरक्षा व जैन संतों को एक्सीडेंट में सुरक्षा, प्रत्येक गांव में संतों के विश्राम हेतु उचित स्थान की व्यवस्था व जैन समाज की सुरक्षा के लिए जन कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर जैन समाज ने राजस्थान बंद का आज आह्वान किया।
अतिशीघ्र अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाड़सोड़ा में जुलूस हताई चौक से होता हुआ सदर बाजार, पुलिस थाना से उप तहसील कार्यालय तक पहुंचा। विरोध में बानसेन कस्बे के बाजार भी बंद रहे। हाथों में बैनर व झंडे  बेनर लेकर पुरुष महिलाएं बच्चे बालिकाएं इस जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी जुलुस साथ उप तहसील कार्यालय पहुंचे जहां सभी जने एकत्रित हो नायब तहसीलदार को  प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष रोशन लाल बोहरा, मनोहर लाल चोरडिया, बसंतीलाल खेरादिया, अंबालाल नाहर, सांवरमल रांका, लादू लाल रांका, गुलाब नाहर, चांदमल चोरडिया, महावीर सरावगीय, राजमल भावदिया आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ