मादक पदार्थों की तस्करी में फरार वांछित टोप टेन में चयनित आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने बेगूं थाने के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले मे फरार वांछित टोप टेन मे चयनित आरोपी को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पैण्डिंग प्रकरणो मे वांछित आरोपियो की धडपकड के क्रम मे एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ जयेश पाटीदार उनि के नेतृत्व में बस्सी थाने के हैड कानि. विक्रम सिंह, कानि. नारायण लाल, अनिल व मुकेश  द्वारा थाना बैगू के एनडीपीएस एक्ट मे वांछित टोप टेन मे चयनीत आरोपी शम्भुलाल पुत्र सीताराम धाकड निवासी अनेड थाना सिगोली जिला नीमच को गिरफतार किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ