भदेसर, (शेलेन्द्र जैन)। चितौड़गढ़ सड़क मार्ग पर स्थित धनेश्वर महादेव जाने वाले रास्ते पर ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा की ओर से हैंडपंप के बोर में पानी की मोटर उतार रखी थी इस पानी की मोटर को एवं इसके साथ लगे केबल को अज्ञात चोर रात्रि को खोल कर ले गए।
प्रातः जब भगवान भोलेनाथ के भक्त धनेश्वर महादेव मार्ग पर पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। भोलेनाथ के भक्तों के द्वारा मंदिर पुजारी के पुत्र विकास गिरी को सूचना दी एवं तब तक ग्रामवासी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही हैं 7-8 माह पूर्व भी धनेश्वर महादेव स्थल पर ही शमशान घाट के समीप लगे हैंडपंप के बोर में से भी मोटर खोल कर ले गए। इससे पूर्व विघ्नेश्वर महादेव भोजनशाला के बाहर रखा लोहे का पत्र अज्ञात चोर ले गए लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।
0 टिप्पणियाँ