वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन


चित्तौड़गढ़समस्त सफाई कर्मचारी व संयुक्त वाल्मीकि समाज द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के 100 प्रतिशत भर्ती करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कर जमादार बनाने, महिला सफाई कर्मचारियों के साथ किये जाने वाले अभद्र व्यवहार पर कार्यवाही करने, सफाई कर्मचारियों को जबरन राजनैतिक कार्यक्रमों में ले जाने पर रोक लगाने, महिला एवं विकलांग को हेल्पर/ जमादार बनाने में प्राथमिकता देने, 9-18-27 का परिलाभ शीघ्र दिलवाने, विगत तीन वर्षों का वर्दी भत्ता दिलवाने, सफाई कार्मिकों के कार्य के प्रतिदिन फोटो खिंचवाने की पाबन्दी हटाने, गैर समाज के सफाई कर्मचारियों को अपने मूल सफाई कार्य पर लगाने सहित विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय दलित महासंघ उपाध्यक्ष अरूण कंडारा, संयुक्त वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति के जीवन कोदली, सागर लोठ, भाजपा नगर मंत्री मुकेश घावरी, मुकेश गोरण, प्रभुलाल कंडारा, चन्द्रशेखर गोरण, संतोष टांक, विजय चनाल, बाबूलाल कल्याणा, गोपाल गेंगट, कमलेश खोकर, राजेश चौहान, मन्नालाल लोठ, देवनारायण लोठ, एनएसयूआई पूर्व नगर महामंत्री हेप्पी कंडारा, शंकर लोठ, एससी एसटी जिला महामंत्री राजीव कंडारा, प्रहलाद पंवार, राकेश बारेसा, सन्नी टांक, बंटी छपरीबंध, योगेश लोठ, ओमप्रकाश टांक सहित कईं कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ