भिस्ती समाज की मीटिंग आयोजित

चित्तौड़गढ़। भिस्ती समाज सुधार संस्थान चित्तौड़गढ़ की मीटिंग आज रविवार दोपहर दो बजे अंजुमन स्कूल गांधीनगर कच्ची बस्ती में रखी गई। इस आम सभा में भिस्ती समाज के सभी हजरात मौजूद रहे। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि भिस्ती समाज में अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्ष से बढ़कर 3 वर्ष करना, समाज की वोटर लिस्ट को तरमीम करने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में समाज का वार्षिक बजट पेश किया गया।  सभी भिस्ती समाज के सदस्यों ने इस मीटिंग में लिए गए निर्णयों पर सहमति जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ