15 लाख रुपए से निर्मित पुलिया पहली बारिश में बह गई

शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर ब्लाॅक में चल रहे निर्माण कार्यो की क्वालिटी पर एक ही बारिश ने पोल खोल कर रख दी है। जहाजपुर पंचायत समिति की बिहाड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हाल ही 15 लाख रुपए से निर्मित पुलिया एक बारिश का दबाव नहीं झेल पाई कांच की तरह टूट गई। पुलिया के क्षतिग्रस्त होकर पानी में बह जाने से भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाने लगे है पर ग्रामीणों की समस्या यह है कि अब दोबारा पुलिया जाने कब बने। घटिया निर्माण को लेकर जांच को लेकर मांग उठ रही है।
क्षेत्र के भाजपा के युवा नेता अजय मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बिहाड़ा में मनरेगा योजना के तहत हाल ही में पुलिया बिहाड़ा से बनास चैराहे जाने के लिए बनाई गई थी। यह पुलिया बनने के दौरान भी इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत की गई पर स्थानीय प्रशासन ने कोई सुनवायी नहीं की। 
आज जहाजपुर क्षेत्र में हुई पहली बारिश में ही यह पुलिया कांच की तरह टूट कर बह गई। पुलिया निर्माण में केवल लीपापोती की गई। बीस पाइप लगाकर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया गया था। जिसके चलते एक बारिश का पानी भी झेल नहीं पाई ओर टूट कर बह गई। इस कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी जांच उच्च अधिकारियों से करा कार्य में लीपापोती करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आज यह मामला पंचायत समिति की पूर्व निर्धारित बैठक में भी उठाया गया परंतु अभी तक इस संबंध में कोई जांच कमेटी की घोषणा नहीं की है। अलबत्ता अधिकारी अब इस मामले को दबाये जाने की जुगत में लग गये है। बिहाड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हंसराज बैरवा ने कहा कि आज हुई बारिश में पानी की आवक ज्यादा आने से पुलिया टूट गई। पानी भराव के लिए पुलिया के नीचे पांच फिट का एनिकट भी बनाया गया था ओर एनिकट के उपर पाइप लगा कर पुलिया निर्माण कार्य किया गया था। बावजूद पुलिया टूट गयी है।
शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी रिपोर्ट मांगी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ