कपासन, (अंकित वैष्णव)। अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश के आवास से लाखो के जेवरात व नगदी चुराने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसआई लादुलाल सौलंकी ने बताया कि गत दिनों दिन दहाड़े सिवील लाईन स्थित अपर जिला सेशन न्यायाधीश के आवास से लाखों के सोने के आभुषण, नगदी व घडिया चुराने वाले मध्यप्रदेश पप्पु उर्फ फफूंद पादरी,सचिन पादरी, रामबाबू पादरी, रूपनारायण पादरी, अंकित सोनी, राहुल पादरी, जितेन्द्र शर्मा को पुलिस ने प्रोडक्सन वारंट से गिरप्तार किया है। पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ