सचिन पायलट से मुलाकात के बाद आनन्दी राम ने छोड़ी आरएलपी

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। गत चुनाव में कपासन विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव लड़ने वाले आनन्दी राम खटीक ने जयपुर में सचिन पायलट से मुलाकात के बाद आरएलपी से इस्तीफा दे दिया हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज होकर आरएलपी से चुनाव लड़ा था और चुनावी नतीजों में 29 हज़ार से अधिक मत मिले थे। कांग्रेस से बागी होने के चलते आनन्दी राम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। गत लोकसभा में उनके कांग्रेस में आने की फिर से चर्चाएं चल रही थी। आनन्दी को सचिन पायलट खेमें से जाना जाता हैं। गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शंकर लाल बैरवा भाजपा उम्मीदवार अर्जुन लाल जीनगर से 21 हज़ार से अधिक मतों से हार गए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े आनन्दी राम करीब 7 हज़ार मतों से हारे थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ