मंशापूर्ण महादेव भक्तों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया अभिषेक।

कपासन  माय सर्कल न्यूज़ (अंकित वैष्णव)
अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की कामना को लेकर मंशापूर्ण महादेव भक्तों ने किया अभिषेक।
 नगर के राजराजेश्वर तालाब के पास स्थित कावड़िया मंदिर पर  मंशापूर्ण महादेव वार्तिको द्वारा नगर मे विगत 5 वर्षों से अल्प बारिश के चलते तालाब सूखा पड़ा हुआ है। इसी को लेकर अच्छी बारिश की कामना करते हुए शिवालय पर सुबह से भक्तजनों की भीड़ लगी हुई है। साथ ही पंडितों द्वारा मंत्रोंच्चारण कर अभिषेक प्रारंभ किया । इस अवसर पर पार्षद रोशन सोनी, लता वैष्णव, ललित टांक, पुजारी चेतन दास वैष्णव ने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की । नगर के प्राचीन कांवड़ियां मंदिर की झर्झर हालत को सुधारने को लेकर  विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर हरीश सोनी, शंकर प्रजापत, शंभू प्रकाश वैष्णव, हेमंत वैष्णव सहित कई महिलाएं एवं सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ