अतिक्रमियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, फिर चला नगर परिषद का अतिक्रमण के विरुद्ध पीला पंजा


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद अतिक्रमण दस्ते के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मीठा राम जी का खेड़ा पुलिस लाइन के पीछे से नगर परिषद की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया।
 आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणो को हटाने की कार्यवाही की जा रही है, मंगलवार को नगर परिषद द्वारा मीठाराम जी का खेडा आराजी संख्या 2423, 2424, 2425 पर कातिपय लोगो द्वारा काफी समय से कब्जे किये जाने के प्रयास किये जा रहे थे, जिसे आज परिषद के अधिषाषी अभियन्ता जितेन्द्र मीणा, अतिक्रमण निरोधक दल प्रभारी रमेषचन्द्र चांवला, स्वास्थ्य निरीक्षक नरसीलाल स्वामी के निर्देषन मे परिषद संसाधनो से हटाया, इस दौरान मौजूद कुछ अतिकर्मियों एवं महिलाओं के द्वारा हंगामा करते हुए पत्थर बाजी करने का प्रयास किया गया, किन्तु सदर थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह मय जाब्ता उपस्थित होने से मामला शांत हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ