पिपलेश्वर महादेव मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

कपासन माय सर्कल न्यूज़ (अंकित वैष्णव)

सांवलिया जी चौराया स्थित पिपलेश्वर महादेव सुंदरकांड पाठ हुआ,

 पीपीलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्टी पुजारी विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव ने बताया कि। कार्यक्रम के विशेष  नगर के सभी सदस्यों ने सुंदरकांड पाठ संगीतमय शुरूआत रात्रि 8:00 बजे से शुरू किया जो की बारिश होने के पश्चात भी कार्यक्रम 10:00 तक समापन हुआ इसमें बजरंग दल के पिंटू बुनकर वरिष्ठ एडवोकेट बंसीलाल लड्डा ओम सोमानी शिवप्रकाश जोशी सत्य प्रकाश व्यास रवि छापरवाल आदि लोगों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन किया जिसमे महिलाओं सहित कई जनमानस लोग सुंदरकांड पाठ आयोजन में पहुंचे जो हिंदुत्व की धर्म की रक्षरत हेतु महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार धर्म से जुड़े रहने के लिए हर मंगलवार को मंदिर जाना धर्म से जुड़े रहने का संदेश दिया जिसमें बताया गया कि हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हर मंगलवार हर मंदिर पर होते रहना और मातृशक्ति को जुड़े रहना अच्छे संस्कारों के लिए जरूरी है इस तरह का धर्म संदेश देने के लिए पिपलेश्वर महादेव महिला अध्यक पार्वती मैडम,उपाध्यक्ष गंगा सोमानी, सयोजक शिवानी राजपूत, इंदू सेन ,पुष्पा नायक,कानू सोमानी गायत्री गर्ग, सालू सोमानी, रानू बंजारा, प्रेम बंजारा मंजू कंवर राठौर, , लक्षित रोहित सिंह लक्ष्य नायक आदि ने भाग लिया रामचरितमानस के सुंदरकांड समापन कर आरती की एवं भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ