चित्तौड़गढ़। Crime जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग कार्यवाहियों में 02 ट्रक से करीब 22 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक हिमाचल प्रदेश व दो पंजाब के कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौडगढ सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में Sadar Police Station Nimbahera थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश चन्द व पुलिस जाप्ता द्वारा थाने के सामने वण्डर पुलिया के पास हाईवे रोड पर की जा रही नाकाबन्दी के दोरान एक ट्रक को रूकवा कर चेक करने पर उसके केबिन में रखे कट्टे में 11 किलो 200 गाम डोडा चुरा जब्त करतें हुए चालक 45 वर्षीय मेहरचन्द पुत्र गिताराम राजपुत निवासी डोलर थाना बुरटीवाला जिला सोलज हिमाचल प्रदेश Burtiwala Distt Solah Himachal को गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी कार्यवाही में एक ट्रक के केबिन में रखे कट्टे में 10 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर चालक 32 वर्षीय अजय पुत्र महेन्द्र मसीह ईसाई निवासी दारापुर थाना पेणीणीया खा Police Station paniniy kha Distt Gurdaspur Punjab जिला गुरदासपुर पंजाब व खलासी 19 वर्षीय अंश पुत्र जतिन्द्र मसीह ईसाई निवासी दारापुर थाना पेणीणीया खा जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफतार किया गया है। सदर निम्बाहेड़ा थाना पर एनडीपीएस एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर दोनो प्रकरणो में अनुसंधान जारी है।
0 टिप्पणियाँ