मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प, पात्र बच्चों को मिला लाभ


  
चित्तौड़गढ़। समग्र शिक्षा चित्तौडगढ द्वारा राजकीय विद्यालय एवं पीएमश्री विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय “मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प” का शुभारम्भ हुआ।
राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माशि, प्राशि चित्तौड़गढ़ ने बताया की समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ द्वारा समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए “मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प” का शुभारम्भ प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़, चिकित्सक डॉ. मीठा लाल मीणा ईएनटी, डॉं. सुमन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉं. मुकेश जाटोलिया मनोरोग विशेषज्ञ, डॉं. आरिफ एवं एलिम्को के पीओ कुणाल के सानिध्य में मॉ सरस्वती की पूजन के साथ आरम्भ किया गया।
डॉं. लीला चतुर्वेदी सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एवं शिविर प्रभारी ने बताया की  शिविर के प्रथम दिवस 9 ब्लॉकों के राजकीय विद्यालय एवं पीएमश्री विद्यालयों में अध्ययरत कक्षा 1 से 12 वी तक कुल 150 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। शिविर का आयोजन शास्त्री नगर स्थित जिला मॉडल संदर्भ कक्ष शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा चित्तौडगढ में प्रातः 10.00 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। श्रवण यंत्र हेतु बधिर बच्चों की ऑडियोमेटरी अरविन्द ऑडियोलॉजिस्ट एवं सारिका पंवार द्वारा 13 बच्चों की जांच कर दो बच्चों के श्रवण यंत्र की अभिशंषा की गई। शिविर में एलिम्को के विशाल तकनीशियन, अंशु के साथ समावेशी शिक्षा के हेमेन्द्र कुमार सोनी, सदंर्भ व्यक्ति आदि तकनीकी सहयोग प्रदान करेगें।
लोकेश नारायण शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक व शुभम संदर्भ व्यक्ति ने संयुक्त रूप से बताया की शिविर में भाग लेने वाले 84 पात्र बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर यूडीआईडी कार्ड हेतु ऑनलाईन के प्रक्रिया पूर्ण की गई। इन्ही में से उपकरण की आवश्यकता वाले पात्र 23 बालक-बालिकाओ को एलिम्को द्वारा कृत्रिम अंग एवं उपकरणों की अभिशंषा करते हुए ऑनलाईन आवेदन तैयार किये गये। शिविर में निःशुल्क बस पास हेतु संदर्भ व्यक्ति कैलाश चन्द्र धोबी द्वारा 7 आवेदन एवं रेल पास के 8 आवेदन तैयार किये गये। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद धाकड, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉं. सुमन, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. मीठालाल मीणा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉं. मुकेश जाटोलिया, सामान्य चिकित्सक डॉ. आरिफ, फिजियोथैरेपीस्ट डॉं. राकेश करसोलिया, स्पीच थैरेपीस्ट एवं ऑडियोलॉजिस्ट सारिका पंवार, साईकोलॉजिस्ट टीना दाधीच, ऑप्टोमेट्रिस्ट मनीष मीणा तथा राज्य स्तरीय मॉडल सदंर्भ कक्ष उदयपुर के साईकॉलॉजिस्ट जगदीश कंवर, नानगराम, सोनम कुंतल, भगवत आदि ने शिविर मे अपनी सेवाएं दी। शिविर में संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी एवं आभार लोकेश नारायण शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शबीया कौसर, विजय सिंह, उमा जोशी, लाली जोशी, प्रदीप पिलानिया, रानी, खुशी राम, सुभाष, रामरतन, प्रहलाद, वंदना प्रजापति, संतोष, रामलखन, राजीव अग्रावत, रमेश चन्द्र सेन, राधा बाई ने सहयोग प्रदान किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ