सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
25- नवम्बर - मंगलवार
● आज शिखर पर होगा सनातन के गौरव का पताका, अभिजीत मुहूर्त में PM मोदी राम मंदिर पर फहराएंगे दिव्य धर्म ध्वज
● अभेद्य किले में बदली अयोध्या: SPG-ब्लैक कैट कमांडो और 30 हजार जवान तैनात, PM मोदी के लिए 5 स्तरीय सुरक्षा घेरा
● PM मोदी आज 15वीं बार हरियाणा आएंगे, कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस समागम में भाग लेंगे; ब्रह्मसरोवर पर आरती करेंगे
● राजनाथ बोले- भारत की शालीनता उसकी कमजोरी नहीं, पहलगाम हमले का ऑपरेशन सिंदूर से मुंहतोड़ जवाब दिया; कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण के संदेश को दोहराया
● चीन ने अरुणाचल में जन्मी महिला का पासपोर्ट इनवैलिड बताया, कहा- ये राज्य चीन का हिस्सा; महिला ने मोदी से शिकायत की; भारत ने विरोध जताया
● अरुणाचल हमारा है, न पालें कोई भ्रम; भारत की बेटी को टॉर्चर करने पर चीन से दो टूक
● घुसपैठियों के जरिए भारत में सत्ता हथियाने की साजिश...', एसआईआर पर विपक्ष की आपत्तियों पर बोली भाजपा, सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
● कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान उनके लिए 'वेद वाक्य' (पूरी तरह पवित्र और अंतिम) जैसा है। यह बात उन्होंने तब कही, जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिर तेज हो गई हैं।
● शिवकुमार सिद्धारमैया के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी हाईकमान फैसला करता है, तो वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि नेतृत्व को लेकर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान का होता है वह और उनके उपमुख्यमंत्री को उसे स्वीकार करना होगा। पत्रकारों की ओर से गए सवाल पर शिवकुमार ने कहा, 'एक बार उन्होंने (सिद्धारमैया) कह दिया, तो वह हमारे लिए वेद वाक्य है
● ओवैसी बोले- जो देश का दुश्मन वो हमारा भी, दिल्ली ब्लास्ट करने वालों की खुली निंदा हो, इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों मारे गए
● BJP नेता विनय कटियार बोले- डरपोकों के बीच नहीं जाता, राम मंदिर का श्रेय लेने वाले महाझूठे,
● यूपी के गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के भरोहियां ग्राम पंचायत में मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने शव लेने से इनकार कर दिया। बोला, घर में बेटे की शादी है, इस समय लाश आई तो बड़ा अपशकुन होगा। चार दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो। शादी के बाद आकर दाह संस्कार करवा दूंगा। वृद्धाश्रम में यह सुनकर बुजुर्ग पिता दहाड़ मारकर रोने लगे
● एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार; पत्नी हेमा और बेटी ईशा मौजूद थीं; अमिताभ, सलमान-शाहरुख भी पहुंचे
● अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 95% पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिला, ₹25-25 लाख दिए, एयर इंडिया चीफ ने कहा- प्रियजनों को खोने वालों की मदद करते रहेंगे
● राफेल के सबसे खूंखार हथियार HAMMER का भारत में होगा निर्माण, फ्रांस के साथ डील पर बनी बात
● चीनी ताइपे को हराकर भारतीय महिला टीम बनी कबड्डी विश्व कप की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई, भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
● 17 इथियोपिया में 12 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा, 15 किलोमीटर ऊंचा गुबार उठा; भारत तक राख आने की आशंका, 2 उड़ानें रद्द
0 टिप्पणियाँ