आशु भाषण प्रतियोगिता: मॉडल स्कूल भदेसर ने बाजी मारी

भदेसर। ​Bhdesar Model School मॉडल स्कूल भदेसर के छात्रों ने क्लस्टर लेवल आशु भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता मॉडल स्कूल डूंगला में आयोजित की गई थी। ​जूनियर वर्ग में, यक्षिता साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ​सीनियर वर्ग में, दीक्षा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
​इन दोनों होनहार छात्राओं ने अपनी प्रभावशाली वाक्पटुता के दम पर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है। ​स्टेट लेवल आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल स्कूल दौसा में किया जाएगा। ​प्रधानाचार्य शक्ति सिंह राजपूत, स्टॉफ स्थानीय श्रम सेवी संस्था आकाशगंगा युवा परिषद श्री राम नवयुवक परिषद अमर क्लब बाबा बर्फानी महादेव ग्रुप वरिष्ठ नागरिक मंच पेंशन समाज तथा समस्त ग्रामवासियों ने  की इस उपलब्धि पर  प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने यक्षिता साहू और दीक्षा कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। यह उपलब्धि स्कूल और पूरे गाँव के लिए गर्व का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ