मेगा ब्लड डोनेशन केम्प 17 को, रक्तदान करने की अपील


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद की ओर से आगामी 17 सितम्बर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। तेरापंथ युवक परिषद में मंत्री मोहित फत्तावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन पूरे भारत वर्ष व विदेशों में 1 ही तारीख़ को होने जा रहा है जिसमें 2.5 लाख ब्लड यूनिट प्राप्त करने का लक्ष निर्धारित  किया गया । इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने रक्तदान महादान का महत्व बताते हुए सभी युवा साथियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की हैं। चित्तौड़गढ़ में ये शिविर 17 सितम्बर को साँवरिया चिकित्सालय में प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ