विवाहिता का कुएं में मिला शव, कमर के बंधा हुआ था पत्थर

चित्तौड़गढ़। साड़ास थाना क्षेत्र में लापता विवाहिता का शव देर रात कुएं में मिला। उसकी कमर पर एक पत्थर बंधा हुआ था। यह देखकर पीहर पक्ष के लोग भड़क गए और पति सहित ससुराल पक्ष के लोग वहां से भाग गये। पुलिस आज तड़के मृतका का शव लेकर चित्तौडग़ढ़ पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर उसका शव पिता को सौंप दिया।
साड़ास थानाधिकारी गोकुल डांगी ने बताया कि सोमवार शाम को लिरड़ी गांव निवासी रामेश्वर वैष्णव द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी पुत्रवधु 29 वर्षीय समता पत्नी श्रवण वैष्णव दोपहर से गायब है। परिजन उसकी तलाश करते हुए कुएं पर पहुंचे जहां उसकी चप्पल देखकर घबरा गये और ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान पीहर पक्ष बिजयपुर थानान्तर्गत अभयपुरा गांव से पिता फतेहदास परिवार सहित पहुंच गये। विवाहिता की कमर पर पत्थर बंधा देख पीहर पक्ष के लोग भड़क गये। वहीं ससुराल पक्ष के लोग पति श्रवण सहित मौके से गायब हो गए।
बताया जाता है कि श्रवण वैष्णव के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे जिसे लेकर पति पत्नी में लम्बे समय से मनमुटाव चल रहा था। इस संबंध में महिला पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी गई थी। महिला थाने में समझौते के बाद गत 4 सितम्बर को समता को उसके गांव भेजा गया। मृतका का बचपन में ही विवाह करवा दिया गया था और उसके दो बच्चे है। पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ